MUDA Scam Case: कर्नाटक के सीएम (Karnataka CM) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को (Karnataka High Court) कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था. MUDA स्कैम की (MUDA Scam Case) जांच वाले गवर्नर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट (Petition in High Court) ने खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच की जरूरत है. लेकिन अब सिद्धारमैया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. क्योंकि इस मामले में उनपर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
#Siddaramaiah #KarnatakaCMSiddaramaiah #FIRonSiddaramaiah #Mudascamcase #WhatisMudascam #KarnatakaMudascam #MUDAlandscamcase #mudascam #Mudascamnews #Mudascamcase #FIRFiledonSiddaramaiah #KarnatakaLokayukt #siddaramaihinmudascam #MUDA #Lokayukt #Mysurulandscamcase
~HT.97~PR.87~ED.346~